शिमला से सेब लेकर जा रहा यूपी नंबर का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो जिंदगियों के लिए साढ़े सात घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

शिमला जिला के ठियोग उपमंडल में पराला मंडी के समीप सेब से लदा एक ट्रक सड़क से पलट गया। ट्रक में सवार चालक एवं परिचालक साढ़े सात घंटे तक ट्रक में फंसे रहे। दोनों को ट्रक से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और एक व्यक्ति को रात दो बजे, जबकि दूसरे व्यक्ति को सुबह छह बजे ट्रक से निकाया गया। पुलिस ने करीब साढ़े 7 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर दो जिंदगियों को मौत के मुंह से बचा लिया।
दोनों को इस दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पराला मंडी से नेपाल जा रहा सेब से भरा ट्रक (नंबर यूपी 40सीटी 1560) शिरगुली नाला के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में चालक और परिचालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गए और पूरा केबिन लोहे के ढांचे के नीचे दब गया। घटना की सूचना रात साढ़े 10 बजे पुलिस को मिली। चौकी प्रभारी एएसआई कमलेश, हेड कांस्टेबल कपिल कम्टा व होमगार्ड कर्मियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
गंभीर स्थिति को देखकर सभी ने बिना देर किए बचाव अभियान शुरू किया। कटर और क्रेन की मदद से पुलिस ने पूरी रात संघर्ष कर फंसे हुए चालक-परिचालक को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। पहला घायल रात करीब 2 बजे बाहर निकाला गया जबकि दूसरा व्यक्ति सुबह लगभग 6 बजे सुरक्षित रूप से बाहर लाया गया।
घायलों की पहचान 33 वर्षीय शाह हुसैन पुत्र मुबारक अली जिला बहराइच उत्तर प्रदेश, 36 वर्षीय चालक फिरोज खान चालक पुत्र बराती खान, जिला बहराइच उत्तर प्रदेश के रूप मं हुई है।
रात के समय हिमाचल पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता ने पूरे अभियान को कामयाब कर मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिस की मुस्तैदी से दो जिंदगियां बच गईं। चौकी प्रभारी एएसआई कमलेश ने कहा कि मानवीय संवेदनशीलता से बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।