एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी, ये खिलाड़ी बना उपकप्तान

एशिया कप 2025 के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे। मार्च 2025 के बाद भारत पहली बार टीम इंडिया लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खेलती हुई आएगी। इससे पहले फरवरी-मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। टीम इंडिया एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। 2023 में उन्होंने खिताब को अपने नाम किया था। उस साल यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था।
टीम का ऐलान होने से पहले शुभमन गिल को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, ऐसे में भारत की टी-20 टीम में उनकी वापसी हुई है। इसके साथ ही उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। यशस्वी जायसवाल टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। वहीं श्रेयस अय्यर का नाम भी स्क्वॉड में नहीं है। इसके साथ ही इस स्क्वॉड में दो विकेटकीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को जगह मिली है।
2026 में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, इस वजह से इस बार का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद T20Is से संन्यास ले लिया था। ऐसे में इन दोनों प्लेयर्स के बिना टीम इंडिया इस एशिया कप में कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ मैच के साथ करेगी। लेकिन फैंस को जिस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार है वह 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। आपको बता दें कि इस एशिया कप में फैंस को तीन बार भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने को मिल सकता है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को ग्रुप ए में रखा गया है। अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो भारत की टीम नंबर 1 और पाकिस्तान की टीम नंबर 2 पर ग्रुप स्टेज का अंत करेगी। ऐसे में सुपर-4 में एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच मैच देखने को मिल सकता है। वहीं अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं तो वहां भी इनके बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह