पंजाब सरकार 5000 आंगनवाड़ी हेल्परों और वर्करों की भर्ती करेगी: विधायक गुरदीप सिंह रंधावा
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अगले महीने से राज्य में 5000 आंगनवाड़ी हेल्परों और वर्करों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगी। यह भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी और पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए डेरा बाबा नानक के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों की यह भर्ती प्रक्रिया 30 सितंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत 435 आंगनवाड़ी हेल्परों को पदोन्नत कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनाया है। इसके अलावा, लंबे समय से सेवा दे रही और 10 साल का अनुभव रखने वाली 10वीं पास आंगनवाड़ी हेल्परों को भी पदोन्नत करने के लिए विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता है और ये पदोन्नतियाँ इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक मजबूती मिल रही है, जिससे वे अपने परिवार और समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों की मांगों को लेकर गंभीर है। इसके तहत, अपनी ड्यूटी के दौरान स्थायी रूप से विकलांग हो जाने या किसी जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो जाने वाली आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों के आश्रितों को विशेष परिस्थितियों में नौकरी देने की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। इस संबंध में, राज्य सरकार ने सभी जिला प्रोग्राम अधिकारियों को 31 अगस्त 2025 से पहले पुराने लंबित आश्रित मामलों और तबादलों के मामलों का निपटारा करने के आदेश दिए हैं।
