स्कूल में था Pet Day, बच्चे अपने-अपने पालतू जानवरों को लेकर पहुंचे, एक बच्चा जो ले आया वह देख सबकी फटी रह गईं आंखें

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जो लोगों को हैरत में डालकर रख देता है। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसने सभी लोगों को हैरत में डाल दिया। वीडियो दक्षिण भारत का लग रहा है, जहां एक स्कूल के ‘पेट डे’ के मौके पर बच्चे अपने पालतू जानवरों को लेकर पहुंचे थे। कोई कुत्ता लाया, कोई बिल्ली, कोई खरगोश, तो कोई अपने प्यारे तोते के साथ स्कूल पहुंचा। लेकिन इस बीच एक छोटा सा बच्चा जब अपने पालतू जानवर को लेकर स्कूल पहुंचा तो सबके होश उड़ गए।
पहले आपको ये बता दें कि पेट डे के आयोजन पर होता क्या है? दरअसल, इस दिन बच्चों को अपने पालतू जानवरों को स्कूल लाने की अनुमति होती है, ताकि वे अपने प्यारे पालतू जानवरों को अपने सहपाठियों से मिलवा सकें। इस वीडियो में भी दिख रहा है कि स्कूल में पेट डे का आयोजन किया गया है। जहां ज्यादातर बच्चे अपने छोटे-मोटे पालतू जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली, या पक्षियों के साथ आए, वहीं एक बच्चे ने सभी को चौंकाते हुए इस मौके को बेहद ही खास बना दिया। वह इस दिन अपने साथ एक विशालकाय हाथी को लेकर स्कूल पहुंचा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चा हाथी पर सवार होकर स्कूल के मैदान में खड़ा है। यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बच्चा अपने हाथी के साथ स्कूल पहुंचता है, उसे देखने के लिए वहां मौजूद बच्चों, शिक्षकों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। हर कोई उस हाथी को देखने के लिए उत्साहित था। लोग अपने-अपने फोन निकालकर इस अद्भुत नजारे को कैमरे में कैद करने लगते हैं। वीडियो में दिखता है कि बच्चा अपने विशालकाय दोस्त के साथ स्कूल के मैदान में बिल्कुल आराम से खड़ा है, हाथी भी उसे अपने बच्चे की तरह समझ रहा है।
https://www.instagram.com/reel/DF9wUVWR0Ss/?utm_source=ig_web_copy_link
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस नजारे की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे ‘पेट डे का सबसे यादगार पल’ बता रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “यह बच्चा तो सुपरस्टार है! कौन अपने पेट डे पर हाथी लाता है?” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “हाथी को देखकर बाकी पालतू जानवर भी हैरान रह गए होंगे।”