नूंह में दर्दनाक हादसा, भरभराकर गिरा मकान; दो बच्चों की मौत और माता-पिता समेत कई घायल

हरियाणा में नूंह जिले के रीठट गांव में मकान भरभराकर गिर गया। मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दब गए, जिनमें दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में बच्चों के पिता 40 वर्षीय सलीम व उसकी पत्नी फरहाना (38 वर्ष) और 5 वर्षीय बेटे सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया कि तीनों घायलों को गांव के लोगों ने नल्हड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां पर 5 वर्षीय सलमान की हालत नाजुक को देख डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
गांव के लोगों ने बताया कि गांव का रहने वाला 40 वर्षीय सलीम अपने पक्के घर में सोया हुआ था। उसके साथ उसकी पत्नी फराना व तीन बच्चे उमर मोहम्मद, सलमान व बेटी नायरा भी सोई हुई थी। रात को लगभग 1:00 बजे के करीब धड़ाम से मकान के पिछले हिस्से की दीवार गिरने के कारण छत का मलबा मकान में सो रहे परिवार के ऊपर आ गिरि। जिसमें परिवार के पांच लोग दब गए।
वहीं, घटना की सूचना के बाद गांव के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद पांचों दबे लोगों को मकान से निकालने की प्रक्रिया शुरू की। मलबे से बच्चों को निकाला गया तो उसमें उमर मोहम्मद व उसकी बहन नायरा मृत मिली। जब कि इस घटना में उनके पिता सलीम फराना व 5 वर्ष से भाई सलमान गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से 5 वर्ष के सलमान की नाजुक हालत देख उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह मकान लगभग 10-15 साल पहले सलीम ने बनाया था। मकान के पीछे की ओर खेत बने हुए हैं। मकान को भराव करके ऊंचा करके बनाया गया था। बताया जा रहा है कि वर्षा पिछली दीवार में जाने के कारण वह कमजोर हो गई और रात के समय टूट गई, जिस कारण यह हादसा हुआ।