नन्ही बच्चियों के ‘बड़े भैया’ बने CM योगी, मुख्यमंत्री ने दिया खास तोहफा; VIDEO में देखें क्या बात की

0

लखनऊ में छोटी-छोटी लड़कियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ रक्षाबंधन मनाया जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में छोटी-छोटी बच्चियां सीएम योगी को राखी बांधती दिखाई दे रही हैं। बदले में सीएम की तरफ से भी उन्हें तोहफों के तौर पर चॉकलेट, मिठाई और तमाम तरह के गिफ्ट दिए गए। इस दौरान राज्य मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे।

 

CM ने सिर पर हाथ रख दिया आशीर्वाद

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में स्कूल ड्रेस में छोटी-छोटी बच्चियां दिखाई देती हैं। उन्होंने सीएम को फूलों के आकार वाली राखियां बांधीं। बदले में सीएम योगी की तरफ से उन्हें चॉकलेट दिया जाता है। इसके साथ ही वह अपनी कुर्सी से उठकर बच्चियों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देते भी नजर आते हैं।

Video https://x.com/ANI/status/1953678578458956233?t=BWsafQnx5-9eiorVbTtgXg&s=19

 

वहीं, आपको बता दें कि रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) और नगर बस सेवा की बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसकी घोषणा सीएम योगी ने खुद की। सीएम योगी के कार्यालय की तरफ से बताया कि माताएं और बहनें 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे तक मुफ्त में सफर कर सकेंगी। त्योहार के दौरान सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसें तैनात की जाएंगी। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएगी।

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *