NIA की रेड: डंकी रूट से विदेश भेजने वाले शख्स के घर मारा छापा, पत्नी का फोन किया जब्त

लोगों को डंकी मार्ग से विदेश भेजने का काम करने वाले गांव नगला साधान की माजरी के निवासी जयकुमार के घर पर वीरवार सुबह एनआईए की टीम ने दबिश दी। इस दौरान टीम ने चार घंटे तक घर पर जांच की। घर से तलाशी में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। जयकुमार घर से दुबई गया हुआ बताया जा रहा है। उधर, टीम को आरोपी जयकुमार की पत्नी अमरजीत कौर व माता जगीरो देवी घर पर ही मिली।
ऐसे में टीम ने जयकुमार की पत्नी अमरजीत कौर का मोबाइल व एक डायरी को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, एनआईए टीम के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह कर्मचारियों के साथ सुबह छह बजे नगला साधान माजरी में जयकुमार के घर पर दबिश देने के लिए पहुंचे। आरोपी जयकुमार ने कुछ समय पहले साढौरा क्षेत्र के युवक शुभम कुमार को डंकी मार्ग से अमेरिका भेजा था। जिसे बाद में अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया था।
इस पर साढौरा पुलिस ने जयकुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इसी मामले में एनआईए ने आरोपी जयकुमार के घर पर रेड की है। टीम ने घर में रखी अलमारी, बैड व अन्य सामान की तलाशी ली। पता चला है कि जयकुमार पिछले काफी समय से क्षेत्र व दूरदराज के युवकों को अमेरिका व अन्य देशों में भिजवाने को लेकर सक्रिय रहा है जो मूल रूप से गांव झगुडी के डेरे का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी ने कुछ समय पहले पास के गांव नगला साधान की माजरी में नया घर बनाया था। जयकुमार का बेटा मोहित इंग्लैंड में स्टूडेंट वीजा पर गया हुआ है।