पाकिस्तान से पंजाब में आतंक की साजिश नाकाम, ब्लास्ट की थी तैयारी… तरनतारन से IED बरामद

पंजाब में एक बार फिर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने तरनतारन जिले से IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद की है. यह बम इतने ताकतवर तरीके से बनाया गया था कि बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हो सकता था.
सूत्रों के मुताबिक, यह साजिश पाकिस्तानी हैंडलर्स और कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह रिन्दा के इशारे पर रची गई थी. इस धमाके के पीछे गैंगस्टरों और आतंकी नेटवर्क की मिलीभगत सामने आ रही है. IED मिलने के बाद AGTF ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. बम डिस्पोजल स्क्वाड ने समय रहते IED को निष्क्रिय कर दिया है.
कौन है हरविंदर सिंह रिन्दा?
हरविंदर सिंह उर्फ रिन्दा दरअसल पंजाब का भगोड़ा गैंगस्टर है, जो अब पाकिस्तान में बैठकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. उस पर भारत में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह न केवल गैंगस्टरों से जुड़ा है बल्कि आतंकी संगठनों के साथ भी उसके गहरे संबंध हैं. हाल के वर्षों में NIA ने उस पर कई केस दर्ज किए हैं.
हरविंदर सिंह उर्फ रिन्दा दरअसल पंजाब का भगोड़ा गैंगस्टर है, जो अब पाकिस्तान में बैठकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. उस पर भारत में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह न केवल गैंगस्टरों से जुड़ा है बल्कि आतंकी संगठनों के साथ भी उसके गहरे संबंध हैं. हाल के वर्षों में NIA ने उस पर कई केस दर्ज किए हैं.
AGTF को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि तरनतारन के एक सुनसान इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं. इसकी के आधार पर AGTF की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया और एक बैग में छुपाकर रखी गई IED बरामद की.
जानकारी के मुताबिक, IED इतनी शक्तिशाली थी कि अगर समय रहते इसे डिफ्यूज न किया जाता, तो आसपास के इलाके में भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था. पुलिस ने तत्काल बम निरोधक दस्ते को बुलाया और बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया.
आतंकी साजिश को नाकाम करने के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय सूत्रों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now