उत्तरकाशी: पुलिस ने जारी किया अलर्ट, इस इलाके में अचानक बाढ़ आने की संभावना, स्कूल बंद किए गए
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में मंगलवार को हर्षिल घाटी की कई उपघाटियों में बादल फटने की घटनाओं से धाराली, हर्षिल और सुक्की जैसे क्षेत्रों में तबाही मच गई। प्राकृतिक आपदा के चलते कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बन गई है। धाराली गांव में खेड़ा गाड़ के पास भारी मलबा आने से गांव प्रभावित हुआ है। हर्षिल क्षेत्र में ताल गाड़ में भी भूस्खलन हुआ है। वहीं, सुक्की गांव के सामने बह रही भेला गाड़ में तेज बाढ़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। सेना और प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। रेस्क्यू टीमें मौके पर तैनात हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
उत्तरकाशी पुलिस ने कहा- “हर्षिल के पास भागीरथी नदी पर एक अस्थायी झील डेवलप होने के कारण निचले क्षेत्र में Flash Flood आने की सम्भावना है। उक्त प्रतिकूल परस्थिति व सुरक्षा के मध्यनजर भागीरथी नदी के आस–पास खतरे वाले स्थान पर निवासरत लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर प्रवास करें।”
SP उत्तरकाशी ने जानकारी दी है कि हर्षिल, धराली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि/ बादल फटने की दुखद आपदा से धराली कस्बा भारी जान–माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया है कि रेस्क्यू टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उत्तरकाशी पुलिस ने जानकारी दी है कि जनपद उत्तरकाशी में लगातार बारिश हो रही है, कृपया सावधानी बरतें। नदी-नालों के आसपास न जाएं। सुरक्षा की दृष्टि से भागीरथी नदी के आस–पास खतरे वाले स्थानों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर बने रहें। पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करें।
