शख्स को मिल चुका है यमराज की तरफ से एक्स्ट्रा लाइफ लाइन, चलती ट्रैक्टर के सामने खड़ा हुआ शराबी करने लगा स्टंट
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है। हाल में जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह देख लोग हैरान रह गए। वीडियो में एक शराबी को नशे की हालत में चलती ट्रैक्टर के सामने स्टंट करते देखा जा सकता है। शराबी को सड़क पर खड़े होकर तमाशा करते देखा जा रहा है। जहां आप देख सकते हैं कि एक ट्रैक्टर अपनी पूरी रफ्तार में चला आ रहा है। ट्रैक्टर को देखकर शराबी को ऐसा जोश चढ़ा कि उसने ट्रैक्टर के अंदर रेंगने का फैसला कर लिया। अगले ही पल वह ट्रैक्टर के आगे रेंगने लगा।
जैसे ही ये वीडियो X पर वायरल हुआ, मीम्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “ये भाई तो ट्रैक्टर को स्टंट का प्रॉप समझ बैठे!” तो किसी ने कमेंट किया, “ट्रैक्टर ड्राइवर को सलाम, इतना धैर्य तो मेरे पास रिमोट के लिए बैटरी ढूंढते वक्त भी नहीं होता।” एक यूजर ने तो इसे ‘देसी डेयरडेविल’ का टाइटल दे दिया और लिखा, “इस देसी डेयरडेविल को सलाम और ट्रैक्टर ड्राइवर को भी सलाम।” कुछ लोग चिंता में भी दिखे और लिखा, “हंसी-हंसी में कोई हादसा न हो जाए, भाई को समझाओ!” लेकिन कुल मिलाकर, ये वीडियो लोगों के लिए हंसी का डोज बन गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
