हिमाचल में 300 मीटर खाई में गिरी कार, 3 युवकों की मौत, 2 घायल

0

 हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के बीच सड़क हादसों का दौर भी जारी है. ताजा मामला मंडी जिले का है. जिले के जंजैहली थाने के तहत बड़ी सड़क दुर्घटना पेश आई है. जंजैहली थाने के तहत आने वाले मगरूगला में एक कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

खाई में गिरने से चकनाचूर हुई कार

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि छतरी जंजैही मार्ग पर बीती देर रात को यह हादसा पेश आया है. यहां सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गहरी खाई में ये कार जा गिरी. हादसा इतना भंयकर था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है. वहीं, इस कार में सवार सभी लोग छिटककर बाहर जा पहुंचे. कार में पांच लोग सवार थे. जिनमें से तीन युवकों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जारी है.

सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने खाई में कार को देखा, तो इसके बाद घटना की सूचना 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी. कार सवार सभी लोग युवा ही थे और सराज क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. वहीं, एंबुलेंस और पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और एक घायल को निजी गाड़ी से जंजैहली अस्पताल पहुंचाया. वहीं, एंबुलेंस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दूसरे घायल को भी अस्पताल ले जाया गया. जहां से दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

“मगरूगला में कार गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसा बीती रात को सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण हुआ है. तीन युवकों की मौत हो गई है, जिनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जबकि हादसे में घायल दो लोगों का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.” – साक्षी वर्मा, एसपी मंडी

मृतकों और घायलों की पहचान

एसपी मंडी ने बताया कि जंजैहली थाने की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिए हैं. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक ये हादसा सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण हुआ है. हादसे में मृतकों की पहचान 37 वर्षीय देवदत्त, 38 वर्षीय यशपाल, 39 वर्षीय मंगल चंद के रूप में हुई है. वहीं, इस हादसे में 34 वर्षीय लुदर सिंह और 32 वर्षीय कार ड्राइवर गुमान सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह सभी लोग सराज के छतरी के रहने वाले हैं.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *