करन औजला के नए गाने ‘MF गबरू’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चंडीगढ़ के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस गाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, आरोप है कि इसमें अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर पंजाब सिंगर करन औजला का एक नया गाना बीते कल यूट्यूब पर रीलीज हुआ है। 1 अगस्त को रीलीज हुए इस गाने पर अब तक 9 मिलियन व्यू आ चुके है। उत्तरी भारत समेत पूरे ही देश में औजला के गानों व उनके लुक को काफी पसंद किया जाता है। यहां तक की सिंगर के विदेशों में भी लाइव शो होते रहते हैं विदेश के लोग भी औजला की गायकी के फैन हैं। अब औजला के इस गाने पर विवाद खड़ा हो गया है। पंजाबी सभ्यता के पक्ष में सक्रिय सेक्टर-41B चंडीगढ़ निवासी एक्टिविस्ट डॉ. पंडित्राव धरेनावर ने इस गाने के खिलाफ लुधियाना और चंडीगढ़ में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह गाना पंजाबी संस्कृति के खिलाफ है और इसमें अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। डॉ. धरेनावर ने शिकायत में कहा है कि “करन औजला का गाना हमारी संस्कृति के खिलाफ है और इसमें मौजूद वल्गर शब्द बच्चों और युवाओं के दिमाग को प्रदूषित कर सकते हैं। इसलिए ऐसे गानों पर रोक जरूरी है।” मामले में कुल तीन शिकायतें दी गई हैं। दो लुधियाना में और एक चंडीगढ़ में। इनमें एक शिकायत गांव के सरपंच लखबीर सिंह के खिलाफ भी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि करन औजला के इस गाने की शूटिंग गांव में हुई और सरपंच ने इसकी अनुमति दी। ऐसे में सरपंच से पूछताछ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।