वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, दो बोगियों के टूटे शीशे

शरारती तत्वों ने गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया। ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद रफ्तार पकड़ ही रही थी कि काशी स्टेशन से पूर्व पत्थरबाजी में दो बोगियों के शीशे टूट गए। यात्रियों की चीख-पुकार के बाद ट्रेन देर तक रुकी रही।
ट्रेन सुरक्षा में चल रहे जवानों ने कंट्रोल को मैसेज किया तो फोर्स पहुंच गई। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई, लेकिन कोई निष्कर्ष न निकलने पर बैरंग हो ली। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी संख्या-22346 वंदे भारत एक्सप्रेस कैंट स्टेशन से रात में 8:10 बजे रवाना हुई।
चार से पांच मिनट बाद अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। हमले में बोगी संख्या सी -7 और सी-5 के शीशे टूट गए। ट्रेन सुरक्षा में चल रहे आरपीएफ जवानों ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। आरपीएफ के एसआइ रामकंवर और कांस्टेबल अमित मलिक ने अंधरापुल से चौकाघाट तक पेट्रोलिंग कर रहे जवानों और अन्य से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इससे पूर्व भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर उपद्रवियों ने पथराव किया था। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हुईं तो कुछ दिनों तक घटनाएं रुकी थीं। सुरक्षाकर्मियों के सुस्त पड़ते ही फिर से घटनाएं शुरू हो गईं।