जब जिंदगी में हार का सामना करना पड़े, तो क्या करना चाहिए? संत प्रेमानंद महाराज ने दिया खास मार्गदर्शन।

सभी जानते हैं कि जीवन एक यात्रा है जहां सुख-दुख, हार-जीत, सफलता-असफलता सब चीजें साथ-साथ चलती हैं। लेकिन लाइफ में कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं कि जब इंसान खुद को बिल्कुल अकेला और टूटा हुआ महसूस करता है। वह सोचता है कि अब आगे कुछ नहीं बचा। लेकिन ऐसे कठिन समय में मनुष्य को सबसे ज्यादा जरूरत होती है सही मार्गदर्शन और आत्मबल की। संत प्रेमानंद महाराज ने ऐसे ही मुश्किल भरे क्षणों को लेकर एक खास सलाह दी है जो हर उस व्यक्ति के काम आ सकती है जो जिंदगी से हार मान चुका है।
प्रेमानंद महाराज जी से जब एक महिला ने पूछा कि महाराज जी जब जिंदगी में हार रहे हों तब क्या करना चाहिए। इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ऐसे समय में भगवान की शरण में चले जाना चाहिए। हारने पर भगवान का बल काम करता है। अहंकार पर भगवान का बल काम नहीं करता। जब हार जाएं तो भगवान पर आश्रित हो जाएं उनका नाम जपने लगें जिससे आप इस संसार से जीत जाएंगे क्योंकि भगवान की शरण में जाने वाला व्यक्ति हर चीज पर जीत पा लेता है। आगे प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि जो भगवान का नाम लेता है वहीं इस संसार में सुखी रह सकता है नहीं तो कामनाएं सभी को परेशान कर रही हैं। इसलिए हार जाना ही अच्छा है क्योंकि हारकर भगवान की शरण में चले जाएं और नाम जप करें