हरियाणा में अवैध गैस सिलेंडर का काला कारोबार, रोहतक में रेड के दौरान 145 सिलेंडर जब्त

सीएम फ्लाइंग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने बुधवार को जिले के मदीना गांव में संयुक्त रेड की. इस दौरान एक किराए के मकान में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण का पर्दाफाश किया गया. मकान से कुल 145 गैस सिलेंडर जब्त किए गए, जिनमें से 65 सिलेंडर भरे हुए और 80 सिलेंडर खाली पाए गए. रेड की जानकारी मिलते ही मकान मालिक मौके से फरार हो गया. इस संबंध में बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है.
मकान मालिक मौके से फरार
सीएम फ्लाइंग की टीम को मुखबिर के जरिए गुप्त सूचना मिली थी कि मदीना गांव के एक मकान में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर का अवैध तौर पर भंडारण किया गया है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को साथ लेकर मदीना गांव के मकान में रेड की. टीम की रेड की सूचना मिलने पर मकान मालिक मौके से फरार हो गया. इस संयुक्त टीम को मकान से एचपी व भारत गैस कंपनी के 145 गैस सिलेंडर मिले. इसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया.
बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जब्त किए गए गैस सिलेंडरों को सील कर दिया गया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी किस गैस एजेंसी के साथ मिलकर यह अवैध कारोबार चला रहा था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.