IT पार्क थाना पुलिस ने छोटी बच्चियों के साथ मनाई लोहड़ी और बच्चों को बाँटे गिफ्ट
चंड़ीगढ़ ( अजीत झा ) : एक तरफ जहाँ कल लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा तो वही आज चंडीगढ़ के आईटी पार्क थाना द्वारा छोटी – छोटी बच्चियों के साथ पुलिस ने पहली लोहड़ी का त्यौहार मनाया और उन्हें गिफ्ट बाँटे l तो वही उनके परिजनों ने भी थाना प्रभारी रोहताश यादव का धन्यवाद किया l इस त्यौहार पर उन्होंने उन्हें इतना सम्मान देने पर l इस मौके पर थाना प्रभारी रोहताश यादव के साथ सभी मुलाजिमों ने भी लोहड़ी का त्यौहार मनाया l एसएचओ रोहताश ने अग्नि को प्रणाम कर अग्नि दी और लोहड़ी जलाई l थाना प्रभारी रोहताश यादव ने कहाँ वह हर त्यौहार अपने परिवार संग मनाते इसलिए इस बार उन्होंने सोचा क्यों ना वह अपने मुलाजिमों और छोटी बच्चियों के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाये l इस मौके पर हरियाणा मार्बल से सोनी गोयल और स्थानीय निवासी मौजूद रहे l