सात दिवसीय एन एस एस कैंप 12 जनवरी से 18 जनवरी तक गोस्वामी गणेश दत्त महाविद्यालय, सेक्टर 32 चंडीगढ़ कॉलेज में आरंभ
गोस्वामी गणेश दत्त महाविद्यालय, सेक्टर 32 चंडीगढ़ में एन एस एस यूनिट की तरफ से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत और फिट इंडिया’ विषय को लेकर सात दिवसीय एन एस एस कैंप 12 जनवरी से 18 जनवरी तक कॉलेज में आरंभ हुआ। इसका उदघाटन प्रिंसिपल अजय शर्मा ने किया। प्रिंसिपल डॉ॰ अजय शर्मा ने स्वयंसेवकों को एक स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी और “वसुधैव कुटुंबकम्” के बारे में बताया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए श्री गणेश जी की वंदना के बाद एन एस एस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ॰ प्रतिभा कुमारी और डॉ॰ महक शर्मा जी ने मुख्य अतिथि डॉ॰ संजीव सोनी (डीन विज्ञान विभाग) और डाॅ॰ वरिंदर (बायोइनफॉरमेटिक विभाग प्रमुख) का स्वागत किया। इसके बाद जी जी डी एस डी इनोवेशन काउंसिल ने एस डी एलुमनी एसोसिएशन (SDAAC) के सहयोग से पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। उत्सव में स्टार्ट-अप संस्थापकों/सह-संस्थापकों और कॉलेज के पूर्व छात्रों, सुश्री एकता चंडोक और श्री रवि ग्रोवर शामिल थे। *सुश्री एकता चंडोक* , (सह-संस्थापक, यंग अर्बन प्रोजेक्ट) ने स्टार्टअप के बारे में बताया और खुद को कभी सीमित न रखने के लिए प्रोत्साहित किया। *श्री रवि ग्रोवर* , (सह-संस्थापक / संस्थापक, आयु ब्लिस (न्यूट्रास्युटिकल्स), आयु पे (फिनटेक), बिगबेरी मार्केटिंग हब (मार्केटिंग), और ट्रूविसरी वेव्स लिमिटेड (कंसल्टेंसी एंड एडवाइजरी ),) ने उद्यमशीलता के बारे में उसकी आवश्यकता और हमारे राष्ट्र के विकास में इसके महत्व को साझा किया। इस दौरान जी जी डी एस डी कॉलेज सोसायटी के माननीय अध्यक्ष प्रो. अनिरुद्ध जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने स्वागत भाषण से सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने उस भूमिका पर जोर दिया जो युवा एक उज्ज्वल भविष्य बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं और तकनीकी, सामाजिक और आर्थिक योगदान के माध्यम से दुनिया को एक नए युग में ले जाते हैं। उन्होंने आगे स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया। दोपहर बाद सत्र का आगाज एन एस एस गीत से किया गया। इसके बाद ‘ महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न ‘विषय पर हुई चर्चा ने सबको चौंका दिया। पूरी यूनिट ने संध्या काल में होने वाले खेलकूद में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा इस सप्ताहिक कैंप का प्रथम दिन ऊर्जावान रहा।.