गोलियां की आवाज से थर्राया जगाधरी का लठमार मोहल्ला, भांजे ने मौसी के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
जगाधरी के खेड़ा मंदिर के सामने लठमार मोहल्ला वीरवार की रात को गोलियों की गूंज से थर्रा उठा। युवक ने अपने दोस्तों के साथ वीरवार की रात को अपनी मौसी के घर में घुसकर फायरिंग कर दी। हालांकि, जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।
फायरिंग की सूचना पर एसपी कमलदीप गोयल भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने शिकायत के बाद महिला के भांजे पर केस दर्ज कर लिया है।
जगाधरी निवासी मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वीरवार की रात को वह खाना खाने के बाद वह आराम करने लगा तो उसकी पत्नी का भांजा अरुण शर्मा कुछ लड़कों को लेकर गेट पर पहुंचा। जब मोहित गेट खोलने पहुंचा तो उस पर अरुण ने दो राउंड फायर कर दिए।
मोहित अपनी जान बचाने के लिए तुरंत बाथरूम में भागकर छिप गया। वहीं, अरूण ने अपनी मौसी को धक्का भी दिया। मोहित की पत्नी ने बताया कि अरुण के साथ सभी लड़कों पर पिस्तौल थी। फायरिंग करने के बाद आरोपित गालियां और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर एसपी कमलदीप गोयल भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी हासिल की। फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दशहत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित मोहित ने बताया कि उसकी पत्नी ने अपने भांजे अरुण को उससे बिना सलाह किए एक्टिवा लेकर दी थी। जिसके चलते घर में तनाव था।
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। थाना जगाधरी प्रभारी तरसेम का कहना है कि पुलिस ने देर रात मोहित की शिकायत पर दर्ज कर लिया था। अब आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
