कब आएगा आईपीएल का पूरा शेड्यूल, जानिए किसके बीच होगा पहला मुकाबला!
IPL 2023 Schedule : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। चार मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो गया है। जिस पर सभी नजरें टिकी हुई हैं। इस बीच आईपीएल 2023 का रोमांच भी फैंस के सिर चढ़कर बोलने वाला है। आईपीएल की नीलामी हो चुकी है, यानी सभी दस टीमों ने अपने अपने खिलाड़ी चुने लिए हैं और अब साफ हो गया है कि कौन सा प्लेयर किस टीम के लिए खेलेगा। इस बीच बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल को भी शुरू कर दिया है। इसकी नीलामी हो चुकी है, साथ ही शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। अब बारी मेंस आईपीएल की है। आईपीएल की सारी तैयारी लगभग हो चुकी है, लेकिन फैंस को इंतजार इसके शेड्यूल का है, ताकि पता लगाया जा सके कि किस दिन किन दो टीमों के बीच भिड़ंत होगी। अब इसकी घड़ी करीब आ गई है।
आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल जल्द आने की संभावना
आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल आज यानी 17 फरवरी को शाम पांच बजे आ सकता है। हालांकि आईपीएल या फिर बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें चल रही हैं। अगर आज नहीं आया तो आने वाले एक से दो दिन के भीतर इससे पर्दा हट जाएगा। बताया जा रहा है कि स्टार स्पोर्ट्स पर शेड्यूल को लेकर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। इस बीच आईसीसी ने डब्ल्यूटीसी यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तारीखों का ऐलान कर दिया है, साथ ही डब्ल्यूपीएल की तारीखें भी आ चुकी हैं। ऐसे में बीच का जो विंडो मिलेगी, उसी में आईपीएल का आयोजन किया जाएगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है। आईसीसी ने अभी कुछ ही दिन पहले ऐलान किया था कि डब्ल्यूटीसी को फाइनल सात जून से खेला जाएगा। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो सीरीज खेली जा रही है, उसमें वन डे सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल चार मार्च से शुरू होगा और 26 मार्च को खत्म हो जाएगा। इसके बाद किसी भी दिन आईपीएल शुरू हो जाएगा।