टला बड़ा हादसा, बची सैकड़ों यात्रियों की जान! ब्रिज पर पहुंची ट्रेन, ढह गई पुल की नींव, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेलवे ब्रिज से ट्रेन गुजर रही है और नीचे ब्रिज की नींव बहाव में बह रही है। यह बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि ट्रेन आसानी से ब्रिज से निकल गई।
मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ढांगू का बताया जा रहा है। यहां चक्की नदी पर बने रेलवे पुल की दीवार ढह गई। इस दौरान ब्रिज से एक ट्रेन गुजर रही थी। इस घटना में सैकड़ों यात्री बाल-बाल बच गए। ढांगू, हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर स्थित है। वहीं यह पुल पठानकोट से होते हुए दिल्ली-जम्मू मुख्य रेलवे लाइन पर मौजूद है।
घटना को लेकर नूरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक रतन का कहना है कि इलाके में भारी बारिश के कारण रिटेनिंग वॉल गिर गई। एहतियात के तौर पर हमने पास की ढांगू रोड को फिलहाल बंद कर दिया है और रेलवे अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
https://x.com/iNikhilsaini/status/1947274764571324733
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को दूर से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन पुल से गुजर रही है और ट्रेन के गुजरने से पहले ही दीवार ढह गई।
बताया जा रहा है कि इस पुल से अभी भी रेलगाड़ियां गुजर रही हैं, लेकिन यह पुल कभी भी बंद हो सकता है। दिनभर में इस पुल से 90 रेलगाड़ियों की आवाजाही होती है, लेकिन यह कभी भी बंद किया जा सकता है। सिर्फ रेल पुलिस ही नहीं, बल्कि माजरा व एयरपोर्ट की सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है।