चंडीगढ़ के नये डीजीपी होंगे डॉ. सागर प्रीत हुड्डा, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

चंडीगढ़: बीते कई महीनों से चंडीगढ़ में डीजीपी की पोस्ट खाली पड़ी है. आईजी राजकुमार सिंह को चंडीगढ़ के कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है. भारत के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को चंडीगढ़ का नया डीजीपी नियुक्त किया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, “डॉ. सागर प्रीत हुड्डा, 1997 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी को दिल्ली से स्थानांतरित कर तत्काल प्रभाव से चंडीगढ़ का डीजीपी नियुक्त किया जाता है.
कई महत्वपूर्ण पदों पर कर चुके हैं कामः डॉ. हुड्डा जनवरी 2024 से दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वे जनवरी 2022 से जनवरी 2024 तक दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) रहे. फरवरी 2021 से फरवरी 2022 तक उन्होंने जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस के रूप में भी सेवाएं दीं.