तुर्की में आया 7.8 तीव्रता का भूकंप -अब तक 53 लोगों की मौत

0

रागा न्यूज़,
तुर्की में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। झटके राजधानी अंकारा, नूरदगी शहर समेत 10 शहरों में महसूस किए गए। इसके अलावा सीरिया, लेबनान और इजराइल में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि तुर्किये में अब तक 53 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से 5 लोगों की मौत ओस्मानिए शहर में हुई। सेनलुइर्फा शहर में 12 लोग मारे गए हैं। इन 2 शहरों में 50 इमारतें ढह गईं। वहीं, सीरिया में 42 लोग मारे गए हैं। 200 से ज्यादा घायल हुए हैं।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, पहले भूकंप का केंद्र कहरामनमारस प्रांत के गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किलोमीटर नीचे था। लोकल समय के मुताबिक, ये भूकंप सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया । इसके 11 मिनट बाद 6.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप भी आया। इसका केंद्र जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था। दूसरे भूकंप के 19 मिनट बाद 5.6 तीव्रता का तीसरा भूकंप भी आया। लिहाजा कई लोगों के मलबे में दबे होने और मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन
जारी है।

19649b2f-1f33-43f0-8683-17ff1d872925
fa25f5ef-d068-4179-9b80-b5302aadb950

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *