जालंधर की इस मार्किट में GST विभाग की रेड, अफसरों को दुकानदारों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा

पंजाब के जिला जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में जीएसटी (GST) विभाग द्वारा रेड की गई है।
मार्किट में हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) की सहदेव मार्किट में खालसा सेल्ज़ नामक दुकान पर जीएसटी विभाग द्वारा रेड की गई है। इस दौरान मार्किट में हड़कंप मच गया और इसके विरोध में दुकानदारों ने मार्किट बंद कर दी।
वहीं इसके साथ ही दुकानदारों ने विभाग के अधिकारियों को दुकान में बंद शटर डाऊन कर दिया है। इस दौरान खालसा सेल्ज़ के प्रोप्राइटर ने बताया कि विभाग ने दुकान में इंस्पेक्शन करने की बात कही और दौरान हमने उनका पूरा सहयोग दिया।
विभाग द्वारा दुकानदारों को किया जा रहा परेशान
लेकिन उक्त अधिकारियों ने उनके दस्तावेज इधर-उधर कर दिए और गल्ला खोल दिया और अधिकारी धक्केशाही करने गए। दुकानदारों ने आरोप लगाया की विभाग द्वारा दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है।