‘मान सरकार कर रही बदले की राजनीति’, कोर कमेटी की बैठक में शिअद ने आम आदमी पार्टी पर जमकर साधा निशाना

0
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की अगुआई में सोमवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई। संगठनात्मक ढांचे के गठन के बाद हुई पहली बैठक लगभग 4 घंटे चली। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व उनकी टीम राज्य में अपनी विफलताओं पर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बदलाखोरी की राजनीति कर रही है, जिसके तहत बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। 

पार्टी न तो पहले डरी थी और न ही अब डरने वाली है। इसका विरोध किया जाएगा। कोर कमेटी की बैठक के उपरांत पार्टी के सचिव डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने लुधियाना में आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से लाई गई लैंड पूलिंग पालिसी को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया। 

जल्द ही पार्टी इस पर तथ्यों के साथ नए खुलासे करेगी। उन्होंने बताया कि कोर कमेटी ने माना कि इस पॉलिसी के जरिए किसानों से न सिर्फ जमीन छीनी जा रही है बल्कि खेत मजदूरों और उनसे जुड़े हुए रोजगारों को भी सरकार खत्म कर रही है।

प्रस्ताव को लेकर डॉ. चीमा ने बताया कि अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम साजिश तहत तानाशाही रवैया अपनाते हुए इमरजेंसी जैसे हालात पैदा किए हैं और लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। सियासी विरोधियों झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। सरकार अपने वायदे से भाग खड़ी हुई है। कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। आर्थिक तौर पर राज्य कंगाली के कगार पर पहुंच गया। विकास कार्य ठप है। 

युद्ध नशे के विरुद्ध पर सरकार ने सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए लेकिन लोगों के सामने इसकी असलियत आ गई है। दिल्ली और बाहर के आकर लोग पंजाब में बड़े-बड़े ओहदों पर बैठ रहे हैं। मजीठिया के परिवार व पार्टी के अन्य नेताओं को भी परेशान किया जा रहा है जबकि पहले ही एनडीपीएस एक्ट दर्ज पर्चे में सरकार कुछ भी साबित नहीं कर पाई। कोर कमेटी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला को क्लीन चिट देने का भी संज्ञान लिया।

कोर कमेटी ने कहा कि इस भ्रष्टाचार के गवाह तो खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान थे। अब डॉ. सिंगला को क्लीन चिट दी जा रही है जिससे स्पष्ट है कि यह सब एक ड्रामा था। डॉ. चीमा ने कहा कि अकाल तख्त के हुक् के म मुताबिक शिअद जुलाई माह में एक लाख पौधे लगाएगा। उन्होंने कहा कि तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ नेता गुलजार सिंह रणीके को को-आर्डीनेटर लगाया है। 

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी-3, जिसमें पाकिस्तान की नायिका को लेकर विवाद हो रहा है, पर कोर कमेटी ने कहा कि कला और खेल के क्षेत्र में नफरत फैलाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। पार्टी केंद्र सरकार के फैसले के साथ है क्योंकि पार्टी पहले देश को मानती है लेकिन इन क्षेत्रों में बेबुनियाद विवाद नहीं होने चाहिए।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *