पंजाब विजिलेंस की बिक्रम मजीठिया के ठिकानों पर छापेमारी, अकाली नेता की निशानदेही पर कार्रवाई

बिक्रम मजीठिया ड्रग मनी मामले में आज विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीमों ने आज एक साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और चंडीगढ़ में एक साथ रेड की। सूत्रों की माने तो विजिलेंस ने यह कार्रवाई मजीठिया की निशानदेही और बयानों के आधार पर की है। इस बीच खबर है कि मजीठिया को लेकर आज एक टीम मजीठा जा सकती है।
बता दें कि बिक्रम मजीठिया को पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 जून को अरेस्ट किया था। पुलिस और विजिलेंस की टीमों ने यह कार्रवाई नशा विरोधी अभियान के तहत की थी। इस दौरान पूरे पंजाब में 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस कार्रवाई में मजीठिया से जुड़े अमृतसर के 9 ठिकाने भी शामिल थे।
कार्रवाई के बाद आप विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपनी ही सरकार की आलोचना की। इसके बाद कुंवर को पार्टी ने निलंबित कर दिया। मजीठिया ने कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने कहा कि मेरी आवाज दबाने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है। लेकिन सरकार मेरी आवाज नहीं दबा पाएगी।
बिक्रम मजीठिया पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान भी सामने आया था। केजरीवाल ने कार्रवाई के बाद कहा कि संदेश साफ है कि चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जो मंत्री रहते हुए अपनी गाड़ियों में इंटरनेशनल ड्रग्स डीलर्स को लेकर घूमते थे, उन पर कार्रवाई जरूर होगी।
बता दें कि नशीले पदार्थ से जुड़े मामले में इससे पहले भी कई राजनेताओं पर कार्रवाई हुई है। इसमें पूर्व विधायक और बीजेपी नेता सतकार कौर और उनके ड्राइवर जसकीरत सिंह को हेरोइन बेचने के आरोप में अरेस्ट किया गया था।