Bomb Threat: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा- ‘फटने वाला है बम’

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए एयरपोर्ट को बम की धमकी दी गई थी। हालांकि जांच में कहीं कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। इसे लेकर हवाई अड्डा थाना में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक मेल आया था, जिसमें कहा गया था कि एयरपोर्ट पर बम रखा है और बम फटने वाला है। जिसके बाद तत्काल अधिकारियों ने पूरे एयरपोर्ट की छानबीन की लेकिन छानबीन के बाद कुछ नहीं मिला। पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान कर रही है पहचान के बाद ही आगे पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई करेगी।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now