हिमाचल के इस जिले भयंकर तबाही, दो परिवारों के 9 लोगों ज़िंदा बहे

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बारिश ने एक बार फिर से कहर बरपाया है। उपमंडल गोहर (Sub-Division Gohar) के अंतर्गत आने वाले पंगलयूर गांव में बीती रात भारी बारिश के कारण दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दो परिवारों के कुल 9 सदस्य बह गए हैं। घटनास्थल से अब तक किसी का भी सुराग नहीं मिल पाया है। प्रशासन और स्थानीय राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
प्रशासन की ओर से प्रभावित ग्राम पंचायत स्यांज (Syanj Panchayat) के पंगलयूर गांव (Panglayur Village) में भारी बारिश के बाद नाले में उफान आ गया। इसी दौरान गांव के दो घर इस आपदा की चपेट में आ गए और दोनों परिवारों के सदस्य पानी के तेज बहाव में बह गए। बताया जा रहा है कि बारिश इतनी तीव्र थी कि गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए और रास्तों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
लापता हुए लोगों की पहचान पदम सिंह (Padam Singh) पुत्र देवी सिंह (Devi Singh), उनकी पत्नी देवकू देवी (Devku Devi), झाबे राम (Jhabey Ram), उनकी पत्नी पार्वती देवी (Parvati Devi), सुरमि देवी (Surmi Devi), इंद्र देव (Inder Dev), उनकी पत्नी उमा वती (Uma Vati), बेटी कनिका (Kanika) और बेटा गौतम (Gautam) के रूप में हुई है। सभी लोग स्थानीय निवासी थे और आपसी रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं।