‘पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए’, सीएम रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

0

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अश्विनी वैष्णव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम को बदलने की मांग की है। सीएम रेखा गुप्ता ने प्रस्ताव दिया है कि स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखा जाए। इसे लेकर रेखा गुप्ता का कहना है कि महाराजा अग्रसेन समाज सेवा, समानता और न्याय के प्रतीक हैं। इसलिए उनके सम्मान में यह नामकरण उपयुक्त होगा। बता दें कि रेखा गुप्ता ने 19 जून को इस पत्र को लिखा था, जिसकी जानकारी अब जाकर सार्वजनिक हुई है।

भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। हालांकि रेलवे मंत्रालय की ओर से अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बता दें कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन राजधानी के सबसे व्यस्त और ऐतिहासिक रेलवे स्टेशनों में से एक है। बता दें कि बीते दिनों सीएम रेखा गुप्ता ने यमुना नदी में प्रदूषण के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने, कूड़े के पहाड़ों (ढेर) को हटाने और नालों से गाद निकालने का लक्ष्य रखा है।

रेखा गुप्ता ने कहा कि कोसी कलां कस्बे के निकट कमर गांव में दिल्ली के उद्यमियों द्वारा 16 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 2.5 टन प्रतिदिन क्षमता वाले बायो-सीएनजी संयंत्र का उद्घाटन करने आईं मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि गोबर से होने वाले यमुना प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार डेयरी कॉलोनियों में न केवल हर जरूरी सुविधा मुहैया कराएंगे, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘वेस्ट टू वेल्थ’ मंत्र का प्रयोग करते हुए दो साल में दिल्ली की जरूरत के मुताबिक गोबर गैस संयंत्र भी स्थापित करेंगे। इसकी शुरुआत भी इस साल के अंत तक दो गोबर गैस संयंत्र की स्थापना से हो जाएगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *