श्री राधा कृष्ण मंदिर एवम धर्मशाला में श्री महा शिव पुराण से पहले विशाल कलश यात्रा का आयोजन

श्री राधा कृष्ण मंदिर एवम धर्मशाला में श्री महा शिव पुराण से पहले विशाल कलश यात्रा का आयोजन
बैंड बाजे के साथ झूमते हुए श्रद्वालुओं ने लिया हिस्सा, मंदिर प्रधान बोले निःस्वार्थ भाव से भगवान की सेवा करना परम कर्तव्य
मोहाली 23 जून । मोहाली के फेस-2 स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर एवम धर्मशाला में स्थित सिद्व बाबा बालक नाथ जी की पावन मूर्ति स्थापना के 11 वर्ष पूरे होने के उपक्षल्य पर मंदिर परिसर में श्री महा शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा से पहले श्रद्वालुओं की ओर से विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया, इस कलश यात्रा का आरंभ मोहाली के फेस-1 स्थित गौ ग्रास सेवा एवम गौ अस्पताल से हो कर इलाके की परिक्रमा करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर एवम धर्मशाला में पहुंची । इस मौके पर मंदिर की समूची महिला संकीर्तन टीम और मंदिर के मौजूदा प्रधान अतुल शर्मा और उनकी टीम ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया । इस दौरान बैंड बाजों की धुनों और हर हर महादेव के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और श्रद्वालुओं ने शिव भोेले की भजनों को गाकर जम क र झूमते नजर आए ।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए 2 स्थित श्री राधा
कृष्ण मंदिर एवम धर्मशाला के मौजूदा प्रधान अतुल शर्मा विद टीम ने बताया कि सिद्व बाबा बालक नाथ जी की पावन मूर्ति स्थापना के 11 वर्ष पूरे होने के उपक्षल्य पर मंदिर परिसर में 23 जून से लेकर 29 जून 2025 तक श्री महा शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है , जिसमें कथा वाचक शिव योगी तरूण तपस्वी महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी यमुनापुरी जी महाराज हरिद्वार वाले रोजाना शाम 4 से 7 तक बजे श्रद्वालुओं को महाशिव पुराण कथा का श्रवण करवाएंगें । अतुल शर्मा ने बताया कि श्रद्वालुओं के लिए कथा के सपन्न के बाद अटूट भंडारे का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि श्रद्वालुओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंदिर में पहुंच कर भगवान शिव का आर्शीवाद प्राप्त करना चाहिए ।
फोटो नंबरः1 से 3 तक
फोटो कैप्शनः श्री राधा कृष्ण मंदिर एवम धर्मशाला में आयोजित की जाने वाली श्री महाशिव पुराण कथा से पहले आयोजित कलश यात्रा में हिस्सा लेते व जयकारे लगाते मंदिर कमेटी अध्यक्ष अतुल शर्मा व अन्य श्रद्वालु