परिवार के साथ हरिद्वार गई थी महिला, वहीं बिगड़ गई तबीयत; जांच में निकली कोविड पॉजिटिव

यमुनानगर। कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है। जगाधरी की दुर्गा गार्डन कालोनी निवासी 62 वर्षीय महिला में कोरोना की चपेट में आ गई है। वह अपने परिवार के साथ हरिद्वार गई। वही पर उसकी तबीयत बिगड़ी। यहां उसके सैंपल लिए गए। जिसकी रिपोर्ट में उसे कोरोना की पुष्टि हुई। फिलहाल वह घर पर ही है। उसके साथ गए स्वजन व अन्य लोगों के सैंपल लिए गए। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जिला निगरानी अधिकारी डा. वागीश गुटैन ने बताया कि महिला अपने पति, तीन बच्चों व परिवार के अन्य लोगों के साथ पांच जून को हरिद्वार गई थी। वहीं पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब वह घर लौटी तो उसे जुकाम, बुखार व गले में दर्द की शिकायत थी। परिवार के लोग जांच के लिए अस्पताल में लेकर आए।
जहां संदिग्ध लक्षणों के चलते उसका सैंपल कराया गया। अब उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब महिला की हालत ठीक है। उसके बच्चों, पति व परिवार के अन्य लोगों के सैंपल कराए गए। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लोगों से यही अपील है कि यदि उन्हें बुखार, जुकाम या कोई अन्य संदिग्ध लक्षण हैं तो वह जांच कराए और मास्क का प्रयोग करें।