एक जून से अब तक स्वास्थ्य विभाग 28 सैंपल ले चुका है। इनमें से एक निजी लैब का है। उसमें भी एक मरीज को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि चोपड़ा गार्डन निवासी 59 वर्षीय मरीज फिलहाल दिल्ली में अपने रिश्तेदार के पास है। उसे एक सप्ताह पहले बुखार व खांसी हुई। जिसके बाद निजी लैब से कोरोना का सैंपल कराया। अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी ली तो पता लगा कि मरीज की हालत ठीक है। वह दिल्ली में रिश्तेदार के घर पर है।