रेवाड़ी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कसा शिकंजा, मई में 19270 वाहनों के काटे चालान

रेवाड़ी। बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोडने, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी चलाने के साथ-साथ यातायात नियमों की अव्हेलना करने वालों पर शिकंजा कसते हुए रेवाड़ी पुलिस की ओर से अभियान चलाकर मई माह में 19270 वाहनों के चालान कर 115 वाहन इंपाउंड किए गए है।
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने जिलावासियों से अपील की है कि सभी यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें। तेज रफ्तार में गति सीमा को न तोड़े, प्रेशर होर्न न बजाएं, रोड के बीच में अपने वाहन को कभी भी ना रोके, वाहन को मोड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें, तेज आवाज में गाड़ी के अंदर संगीत ने बजाएं, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाए, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें। नशा करके वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
उन्होंने कहा कि जल्द ही बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा फोड़ने वालों के मुकदमा दर्ज करने का भी प्रावधान है। एसपी ने आमजन से कहा कि जल्द ट्रैफिक चालान भरना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।
इसके अलावा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और ट्रैफिक नियमों की पालना करना हम सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए आमजन भी अपनी जिम्मेदारी समझे। अक्सर वाहन चालक बाजारों में अपने दुपहिया और चौपहिया वाहनों को सड़क के बीच में या फिर बेतरतीब तरीके से खड़े कर जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है।