आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष कैंप आयोजित किया गया.

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस को समर्पित लोकहित सेवा समिति द्वारा पार्षद हरजीत सिंह मिंटा तथा समाजसेवी प्रताप सिंह राणा के सहयोग से श्री चैतन्य राधा माधव गौड़ीय मठ मंदिर रविंद्रा एन्क्लेव बलटाना में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष कैंप आयोजित किया गया.
समिति की कोर्डिनेटर राखी चौहान ने बताया है कि कैंप में 75 महिलाओं एवं पुरुषों ने 07 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड तथा 39 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा ) कार्ड, 16 ई – श्रम कार्ड तथा 13 नये वोटर कार्ड बनवाने अथवा पुराने वोटर कार्ड में संशोधन करवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान समाजसेवी प्रताप राणा, पार्षद हरजीत सिंह मिंटा, पार्षद ऊषा राणा, सतीश भारद्वाज, सुमन रावत, नेहा रावत, निधि धीमान, राखी चौहान, जसबीर राणा, हर्ष नागरा तथा सरदार सुखवीर सिंह का विशेष योगदान रहा. हिन्दू साम्राज्य दिवस के उपलक्ष्य में लोकहित सेवा समिति द्वारा रॉयल एस्टेट रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से रविवार 8 जून को रॉयल एस्टेट सोसायटी अम्बाला रोड जीरकपुर में आयुष्मान, आभा एवं ई – श्रम कार्ड बनाने का सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक विशेष कैंप आयोजित किया जायेगा.