जालंधर में हादसा: साइकिल की दुकान पर फटा कंप्रेसर, धमाके से उड़ी दुकान की छत; पेड़ पर लटकी मिली मोटर

जालंधर में सोढल चौक के नजदीक साइकिल की दुकान पर कंप्रेसर फटने से धमाका हो गया। धमाके की आवाज से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के दौरान दुकानदार किसी काम के सिलसिले से बाहर गया हुआ था जिसके कारण दुकानदार का बचाव हो गया।
धमाके में दुकान की छत उड़ गई और कंप्रेसर 15 फीट दूर जाकर गिरा। वही कंप्रेसर की मोटर पेड़ पर लटकी मिली। बताया जा रहा है इस घटना से दुकानदार का 50 से 70 हजार रुपये का नुकसान हो गया है।
एक व्यक्ति ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी भयानक थी कि दो गली दूर स्थित घर तक में सुनाई दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी थी। वहीं अन्य व्यक्ति ने बताया कि दुकानदार कंप्रेसर चलता हुआ छोड़कर चला गया था, जिसके चलते यह हादसा हो गया। धमाके की आवाज इतनी ज्यादा थी कि लोगों को लगा कि कोई बम फटा है।