बाबा बाल भारती जी का सलाना भंडारा बडे ही धूमधाम एवम उत्साहपूर्वक मनाया गया

0

बाबा बाल भारती जी का सलाना भंडारा बडे ही धूमधाम एवम उत्साहपूर्वक मनाया गया

दूर दराज से पहुंचे साधू संत समाज और हर समाज के लोगों ने लिया बढ चढ कर हिस्सा

मोहाली 18 मई । गांव मटौर मोहाली मंे स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवम बाबा बाल भारती जी समाधा के पवित्र स्थान पर हर साल की तरह इस साल रविवार को बाबा बाल भारती जी का सालाना भंडारा बडे ही धूमधाम एवम उत्साहपूर्वक मनाया गया । सालाना भंडारे की खुशी में मंदिर में कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम व पुआधी अखाडे से लेकर , लोक गायक राम सिंह अलबेला, प्रसिद्व लोग गायिका सुचेत बाला सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मंदिर मंे हाजिरी भरी और श्रद्वालुओं को प्रभु के चरणों से जोडने का प्रयास किया गया । इस मौके पर बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी रजिस्र्टड मटौर के मौजूदा प्रधान तिरलोचन सिंह बैदवान, सीनियर उप प्रधान मेवा सिंह बैदवान,उप प्रधान बाल किशन कौशिक,सुरिंदर पाल सिंह बैदवान,जुझार सिंह विक्की महासचिव,मलकीयत सिंह बैदवान ज्वाइंट सैक्रेटरी,कुलविंदर सिंह बैदवान कोषाध्यक्ष के अलावा मंदीप सिंह , सुरिंदर सिंह , पार्षद जसपाल सिंह मटौर, विशाल सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व मंदिर के पुजारीगण उपस्थित थे ।

गौरतलब है कि उपरोक्त कार्यक्रम में विधायक कुलवंत सिंह के छोटे भाई कुलदीप सिंह समाना, अकविंदर सिंह गौसल, हरमेस सिंह कुंभडा,जिला योजना बोर्ड कमेटी मोहाली की चेयरमैन मैडम प्रभजोत कौर ,श्री ब्रहामण सभा मोहाली 484-1982 के मौजूदा प्रधान वीके वैद , मास्टर वासूदेव कौशिक और मुस्लिम वैलफेयर कमेटियों के पदाधिकारी सितार खान, तरसेम खान दिलवार खान के अलावा विभिन्न मंदिर कमेटियों के पदाधिकारी व अन्य साधू संत उपस्थित थे ।

मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान तिरलोचन सिंह बैदवान ने अपनी टीम के साथ बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से पिछले कई सालों से सालाना भंडारे की परंपरा चली आ रही है जिसे मनाने के लिए इलाके के समूह गांववासियों व संगतों में काफी उत्साह होता है, और इसमे हर समुदाय के लोग एकजुट होकर भाग लेते हैं । उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी ने अब फैसला किया है कि गांव मटौर की रहने वाली कोई भी बेटी की शादी होगी और कोई भी जरूरतमंद परिवार जब भी संपर्क करेगा कमेटी अपनी ओर से उस परिवार को शादी के लिए 31 हजार रूपए की आर्थिक मदद करेगा । उन्होंने बताया कि सुबह बाबा जी के वस्तर बदले गए और हवन किया गया, उसके बाद राम सिंह अलबेला,पुआधी अखाडा के जरिये संगतों को अपनी संस्किरती से जोडा गया । इस मौके पर अटूट भंडारा आयोजित किया गया जो दोपहर से लेकर शाम तक जारी रहा ।

फोटो नंबरः5 से 8 तक

फोटो कैप्शनः आयोजित कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करते मंदिर कमेटी पदाधिकारी व भंडारे में साधू संत की सेवा करते व जानकारी देते हुए आयोजक

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *