फर्जी इमिग्रेशन कंपनी प्रबंधकों ने कर्नाटक के 23 लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगे 55 लाख 

0

फर्जी इमिग्रेशन कंपनी प्रबंधकों ने कर्नाटक के 23 लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगे 55 लाख

– पुलिस को शिकायत देने पर भी नहीं हुई कार्रवाई

– पीडि़त बोले कर्ज उठाकर पैसे दिए अब खाने पीने की भी मोहताज

मोहाली। विशाल शर्मा|  फर्जी इमिग्रेशन कंपनियों का हब बन चुके मोहाली में लगातार विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें की फर्जी इमिग्रेशन कंपनियों द्वारा कर्नाटक के 23 लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाकर उनसे 55 लाख रुपए ठग लिए। इसको लेकर मंगलवार को पंजाब अगेंस्ट करप्शन संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह दाऊ द्वारा पीडि़तों को साथ लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रैंस की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट रोड पर स्थित सेक्टर-67 के एक मॉल में माइग्रेंट एक्सपर्ट सॉल्यूशन नाम की एक कंपनी चल रही है जिन्होंने अपनी और चार से पांच अलग-अलग फर्जी कंपनियां बनाई हुई है। इन लोगों द्वारा नेशनल लेवल पर विज्ञापन देकर दूरदराज रहने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाया जाता है और मोहाली बुलाकर उनसे ठगी की जाती है।

कर्नाटक से आए पीडि़त डोरे नायक ने बताया कि उसने अपने गांव के 23 लोगों की फाइल इन एजेंट के पास विदेश जाने के लिए लगवाई थी। लेकिन बदले में इन इमिग्रेशन एजेंट द्वारा उन्हें फर्जी ऑफर लेटर और वीजा थमा दिए। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने कंपनी से संपर्क किया तो कंपनी पैसे देने के लिए राजी हुई और उन्हें चेक भी दे दिए। लेकिन वह चेक बाउंस हो गए और उनके पैसे फंस गए। जब पुलिस को इस मामले की शिकायत दी गई तो उसके बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि अब जब वह पुलिस के पास जाते हैं तो उल्टा उन्हें धमकाया जाता है कि उन्हें ही एजेंट बनाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जाएगा और जेल में डाल दिया जाएगा। जबकि आलम यह है कि अब उनके पास खाना खाने के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं और यहां पर वह दर-दर के ठोकरे खा रहे हैं। 3 महीने से वह अपने गांव नहीं गए क्योंकि वहां पर जिन लोगों की फाइल कंपनी में लगवाई थी वह लोग अब उनके ही खिलाफ हो गए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के जेवरात भी गिरवी रखकर कंपनी को पैसे दिए ताकि किसी प्रकार से उनके वीजा आ जाएं। लेकिन कंपनी द्वारा सारे पैसे हजम कर लिए गए और उनके साथ ठगी की गई।

कोट्स

हमने डोरे नायक की शिकायत पर माइग्रेंट एक्सपर्ट सॉल्यूशन नाम की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में डोरे नायक से भी पूछताछ की जाएगी क्योंकि वह 23 लोगों का वीजा लगवाने के लिए यहां आया था जिस पर उसे कमीशन मिलना था। इसकी जांच भी होगी।

हरसिमरन सिंह बल, डीएसपी सिटी-2

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *