मां अन्नपूर्णा सेवा समिति ने पीजीआई के बाहर लगाया लंगर

मां अन्नपूर्णा सेवा समिति ने पीजीआई के बाहर लगाया लंगर
मोहाली। मां अन्नपूर्णा सेवा समिति की ओर से अमावस्या का मासिक लंगर भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जयंती को समर्पित करते हुए पी.जी.आई. के सामने लगाया गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए लंगर सेवा में मीठी और नमकीन लस्सी एवं मिक्स दाल, चावल, चपाती, हलवा और ब्रेड का वितरण किया ,लंगर सेवा में ट्राईसिटी से अलग अलग स्थानों के भगतों का सहयोग किया। लंगर सेवा में अनीता जोशी, सरोज , राज सरीन, मीनू शर्मा, नीना गर्ग, शीतल शर्मा, पूर्णिमा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, त्रिप्ता शर्मा, बीना धीमान, मोनिका शर्मा,निर्मल गर्ग, संजू , शीशपाल गर्ग,पंकज कुमार ने भाग लिया।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now