Pahalgam Terror Attack: अमित शाह ने कतार में रखे शवों को दी श्रद्धांजलि; PM मोदी शाम को करेंगे CCS की बैठक

जम्मू-कश्मीर के ‘पहलगाम आतंकी हमले’ के बाद देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) श्रीनगर पहुंच गई है। आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों की तलाश जारी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (23 अप्रैल) को ‘पहलगाम आतंकी हमले’ में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। अमित शाह के लौटने के बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक करेंगे।
NIA ने शुरू की जांच
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि NIA की एक टीम, पहलगाम भेजी गई है। टीम की अगुवाई इंस्पेक्टर जनरल कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह टीम स्थानीय पुलिस की जांच में मदद करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर बुधवार सुबह भारत लौटे। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही PM मोदी ने आपात बैठक बुलाई। NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर PM मोदी को को ब्रीफिंग दी। बैठक में हमले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार से मंथन किया गया।
हम नागरिकों के साथ खड़े हैं
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले के मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। वेणुगोपाल ने कहा-पूरा देश मृतकों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए एकजुट है। हम सभी अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं।
पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में जो हिंसा हो रही है, वह घरेलू कारणों और विद्रोह के हालातों की वजह से हो रही है। उन्होंने भारत के कई हिस्सों जैसे नगालैंड, मणिपुर, छत्तीसगढ़ और कश्मीर का नाम लेते हुए कहा कि इन राज्यों में भारत सरकार के खिलाफ विद्रोह है।