पटना से मोकामा-दरभंगा-मधुबनी होते हुए जयनगर तक जाएगी नमो भारत, PM दिखाएंगे हरी झंडी
यह ट्रेन पटना से मोकामा होते हुए दरभंगा, मधुबनी और जयनगर तक जाएगी। यह उत्तरी भारत के यात्रियों के लिए वरदान साबित हो सकती है। इस ट्रेन की यात्रा अन्य ट्रेनों से काफी सुरक्षित एवं सुविधाजनक होगी।
र्व मध्य रेलवे की ओर से इस ट्रेन के सफल ट्रायल को लेकर लोको पायलट समेत अन्य रेलवे कर्मियों की टीम का गठन कर लिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को झंझारपुर आगमन के दौरान रेलवे के प्रमुख प्रोजेक्ट के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
लंबे समय से हो रही थी मांग
नमो भारत जैसे ट्रेन बिहार में चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। यह ट्रेन पटना से उत्तरी बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। इस तरह की ट्रेन के चलाने से यात्रियों की समय की काफी बचत होगी और यात्रा भी बेहद सुविधा जनक हो जाएगी।
