सीएम सैनी ने घग्गर नदी पुल का उद्घाटन कियाः हरियाणा समेत पंजाब के लोगों को भी फायदा, बोले- 7 Km सफर कम हुआ

0

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में घग्गर नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया है। इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि इस पुल से हरियाणा समेत पंजाब के लोगों का 7 किलोमीटर का सफर कम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ‘उत्साह और उमंग के साथ मुझे आशीर्वाद देने आए पंचकूला के मेरे परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन करता हूं।’ सीएम सैनी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि पीएम के नेतृत्व में प्रदेश की नॉन-स्टॉप ट्रिपल इंजन सरकार तेज गति से विकास के काम कर रही है।

 

लोगों को ट्रैफिक की समस्या छुटकारा मिलेगा

 

घग्गर नदी पर बने पुल को करीब 50 करोड़ की लागत से बनाया गया है। सीएम सैनी ने पुल के उद्घाटन समेत सेक्टर 20/21 एवं 24/26 को जोड़ने वाली सड़क का लोकार्पण किया है। इसके अलावा सीएम सैनी ने सेक्टर 28 और 31 के औषधालय भवनों और बरवाला और कनौली में ग्राम सचिवालय के शिलान्यास का किया। घग्गर नदी पर बने पुल की आवाजाही से लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

 

घग्घर नदी पर पहले भी बने हुए दो पुल

 

इस पुल को एक महीने पहले 5 दिन के ट्रायल के लिए खोला गया था। जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि अप्रैल के अंत तक फिनिशिंग का सारा काम निपटा कर इसे परमानेंट खोल दिया जाएगा। पंचकूला घग्घर पार के सेक्टर्स को जोड़ने वाला यह तीसरा पुल है। इससे पहले माजरी चौक के नजदीक और सेक्टर 23/24 से सेक्टर 3/21 को जोड़ने वाले घग्घर नदी पर दो पुल बने हुए हैं।

 

पुल के खुल जाने से पंचकूला के घग्घर पार के सेक्टर-25, 26, 27, 28 और 31 के अलावा बरवाला रामगढ़ की तरफ से आने जाने वाले लोगों को भी फायदा होगा। जिन लोगों को पंचकूला के साउथ सेक्टर्स, जीरकपुर या फिर चंडीगढ़ के साउथ सेक्टर्स की तरफ आना जाना होता है। उनके लिए यह पुल बेहतर सुविधा है।

 

यह पुल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ को कनेक्ट करने वाले रिंग रोड पीआर 7 का हिस्सा है। लोगों को जीरकपुर, राजपुरा, पटियाला, मोहाली और इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पहुंचने में आसानी होगी। इसके साथ ही घग्घर नदी पर पहले बने 2 पुलों पर भी ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर