सामने आई तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर, कमर में जंजीर, हाथों में बेड़ियां – TAHAWWUR RANA EXTRADITION
26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब भारत आ चुका है. देर रात उसे एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. जहां उसे 18 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है. अब सुरक्षा एजेंसी एनआईए की टीम उससे पूछताछ करेगी. इन सबके बीच आज शुक्रवार को उसकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक में अमेरिकी मार्शलों ने मंगलवार को राणा को भारचीय विदेश मंत्रालयों की टीम को सौंपा.
जानकारी के मुताबिक मुंबई हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा को एनआईए मुख्यालय में एक सेल में रखा गया है. अब एनआईए की टीम उससे तमाम सवाल करेगी. एनआईए की टीम का नेतृत्व डीआईजी जया रॉय कर रहे हैं. राणा को भारत लाने में इनकी मुख्य भूमिका रही है.
बता दें, गुरुवार देर रात नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर ही उसका मेडिकल कराया गया. उसके बाद उसे पटियाला कोर्ट ले जाया गया. देर रात तक चली कार्रवाई के बाद उसे एनआईए की 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. सुरक्षा एजेंसी ने कोर्ट से 20 दिन की रिमांड मांगी थी. सूत्रों से जो पता चला है उसके मुताबिक मुंबई हमले के मुख्य आरोपी की सेल में ही एक बिस्तर लगाया गया है. इस सेल की सिक्योरिटी काफी टाइट रखी गई है. 24 घंटे पहरा देने के लिए गार्ड लगाए गए हैं. वहीं, सिर्फ सीनियर अधिकारियों को ही उसके पास तक जाने की परमीशन दी गई है.
