बठिंडा-जीरकपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, लोहे के पोल से टकराई तेज रफ्तार कार; तीन लोगों की मौत

0

संगरूर। बठिंडा- जीरकपुर नेशनल हाईवे (Bathinda- Zirakpur National Highway) पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के खंभे से टकरा गई।

कार हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर घायल अवस्था में सिविल अस्पताल संगरूर में भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची व हादसे का शिकार हुए घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रामा मंडी का परिवार गाड़ी में सवार होकर बठिंडा की तरफ से पटियाला जा रहा था। जब वह संगरूर के साथ लगते उपली फ्लाईओवर को क्रॉस करके गांव रामनगर सिबियां के कट के समीप पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के खंभे से टकरा गई।

हादसे में 65 वर्षीय कृष्ण लाल, 66 वर्षीय जतिंदर सिंह व 42 वर्षीय रवि कुमार निवासी रामा मंडी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार 24 वर्षीय करण कुमार पुत्र जतिंदर को गंभीर हालत में सड़क सुरक्षा फोर्स द्वारा सिविल अस्पताल संगरूर में दाखिल करवाया गया।
जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद पटियाला रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक रामा मंडी निवासी पटियाला की तरफ दवा लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।
वहीं, बीते शनिवार फिरोजपुर के गांव हस्ती वाला में सुबह छात्रों से भरी एक कंडम स्कूल बस अनियंत्रित होकर सेम नाले में जा गिरी। बस में 25 से 30 छात्र सवार थे। शीशे टूटने से कई बच्चे बाहर गिर गए, लेकिन जान बच गई। हादसे में कई बच्चों को मामूली चोटें लगी हैं।
बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बस से बाहर निकाला। हादसे का मुख्य कारण तो अभी पता नहीं चला है, लेकिन स्कूल बस 21 साल पुरानी थी और उसकी पासिंग भी खत्म हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, गुरु राम दास पब्लिक स्कूल की बस शनिवार सुबह हस्तेवाला के आसपास के गांवों से विद्यार्थियों को लेकर जा रही थी। जब बस गांव हस्ती वाला के सेमनाले पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर सेमनाले की ग्रिल को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *