पंजाब: अमृतसर ब्लास्ट का पाक ISI से संबंध होने का शक, तीन आरोपी बिहार से गिरफ्तार

अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र में शनिवार की सुबह तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। तड़के हुए इस ब्लास्ट में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। इस धमाके का कनेक्शन पाकिस्तान के आईएसआई आतंकी समूह से हो सकता है, ऐसा पुलिस को शक है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई थी।
बता दें कि पिछले चार महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर कई धमाके किए गए, उसके बाद हुए इस ब्लास्ट की ताजा घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। वही इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है और पुलिस आरोपियों को लेकर पंजाब आ रही है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बिहार से गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे, इनके ठिकानों की जानकारी भी मिली है। तीनों युवक बिहार से उस वक्त गिरफ्तार किए गए जब वे नेपाल भागने की फिराक में थे। भुल्लर ने बताया कि बीते सात मार्च को एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनमें दो आरोपी पकड़े गए थे और उनके पास से हेरोइन बरामद की गई थी। जांच के दौरान तीन युवकों के नाम सामने आए- कर्ण, मुकेश और साजन।
सीसीटीवी में कैद है वारदात
अमृतसर में जिस जगह पर धमाका हुआ ये लोग वहीं के रहने वाले हैं। अब उनसे गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। बरामद सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर बैठे दो लोग आते हैं, कुछ सेकंड रुकते हैं, उनमें से एक हवा में उछालकर कुछ फेंकता है जिससे ब्लास्ट होता है फिर दोनों वहां से फरार हो जाते हैं।