Holi Songs: फिल्मी गानों के बिना अधूरा है रंगो का उत्सव, होली के इन Top 10 गानों से मनाएं जश्न

0

रंगों का त्योहार होली ढेर सारी मस्ती और जश्न का मजा लेकर आता है। देशभर में बड़े ही धूम-धूम और हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जाती है। कई जगहों पर महिलाएं फागुन के गीत गाती हैं तो कहीं गीत-संगती की धुन पर लोग थिरक कर त्योहार का आनंद लेते हैं। होली पर फिल्मी गाने भी इस त्योहार को खास बना देते हैं।

अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक होली के जश्न में रंगे ये फिल्मी सितारों ने बॉलीवुड में ऐसे बेहतरीन गाने दिए हैं जिसके बिना ये त्योहार अधूरा ही लगता है। तो अपनी होली पार्टी को एंजॉय करने के लिए इन टॉप 10 ट्रेंडी होली के गानों के साथ जश्न में चार चांद लगाएं।

1. बलम पिचकारी- फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’
दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर की मशहूर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का गाना बलम पिचकारी हर साल होली पार्टी पर जरूर बजाया जाता है।

2. ‘होली खेलें रघुवीरा…’ – फिल्म ‘बगबान’
अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर ये गाना होली के मौके के लिए बिल्कुल खास है।

3. ‘रंग बरसे…’ – फिल्म सिलसिला
सिलसिला फिल्म का ये गाना एवरग्रीन है। सदियों से इस गाने पर लोग थिरक रहे हैं। अमिताभ बच्चन और रेखा की केमेस्ट्री आज भी लोगों को खूब पसंद आती है।

4. ‘जोगी जी…’ – फिल्म ‘नदिया के पार’
ये गाना फागुन के जश्न के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है।

5. ‘सोनी सोनी अखिंयों वाली…’ – फिल्म ‘मोहब्ब्तें’

6. ‘बद्री की दुल्हनिया’- फिल्म ‘बद्री की दुल्हनिया’
वरुण धवन और आलिया भट्ट की केमेस्ट्री ने इस गाने पर चार चांद लगा दिए हैं।

7. ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’- फिल्म शोले

8. ‘लेट्स प्ले होली’ – फिल्म वक्त

9. ‘होलिया में उड़ा रे गुलाल…’- सिंगर ईला अरुण

10. आज ना छोड़ेंगे- फिल्म कटी पतंग

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *