पंजाब में नशे के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, अब सुनाम व नवांशहर में नशा तस्करों के घर पर ‘पीला पंजा’

0
सरकार की तरफ से शुरू किए गए’ युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत मंगलवार को सुनाम व नवांशहर में दो तस्करों के मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। सुनाम में जिला प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में इंदिरा बस्ती में नशा तस्कर बुद्ध सिंह के मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।
एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि नशा तस्कर ने मार्केट कमेटी सुनाम की जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान व दुकान बनाई थी। उस पर एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।
इसी तरह नवांशहर के कलरां मोहल्ला में तीन महिला नशा तस्करों के अनाधिकृत निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। ये अवैध निर्माण तीनों ने नशे के पैसे से किए थे। यह कार्रवाई नगर परिषद के अनुरोध पर बीरो, शिंदे और संतोष के घरों पर की गई। इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

उधर, पुलिस ने मंगलवार को भी राज्य भर में 580 स्थानों पर छापेमारी की। । इस दौरान तस्करों के घरों के हर कोने की गहन तलाशी ली गई।
110 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 68 एफआईआर दर्ज की गई है। इनके कब्जे से 2.8 किलो हेरोइन, 500 ग्राम अफीम, 10,904 नशीली गोलियां इंजेक्शन और 2.88 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई। विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया की मंगलवार को 1,600 से अधिक पुलिस कर्मियों की 220 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापामारी की। दिनभर चले ऑपरेशन के दौरान 631 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गई।
इससे पहले पटियाला में 27 फरवरी को थाना कोतवाली के अंतर्गत आते रोड़ी कुट्ट मोहल्ला में एक महिला नशा तस्कर की अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया गया था। पिछले 10 सालों के दौरान इस महिला के खिलाफ नशा तस्करी के 10 मामले दर्ज किए गए थे। रिंकी देवी नाम की इस महिला द्वारा तैयार की गई है बिल्डिंग अवैध थी जिस वजह से इसे गिराया गया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर