हरियाणा बजट सत्र के तीसरे दिन हंगामा: कांग्रेस ने पूछा- महिलाओं को 2100 रुपये कब देंगे, कृष्ण बेदी ने ‘खटाखट’ का जिक्र कर किया पलटवार

हरियाणा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान विपक्ष सरकार से सवाल कर रही है। साथ ही सत्र के पहले राज्यपाल के दिए अभिभाषण पर भी चर्चा की जा रही है। बता दें कि 13 मार्च तक अभिभाषण पर चर्चा चलेगी। बीते दिन सदन में विपक्ष ने भू-माफिया, किसान और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाया था। इसके अलावा कांग्रेस विधायक ने बीजेपी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली गैंगरेप केस में नोटिस देने की बात कही थी, जिसके बाद सदन में दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला था।
‘हरियाणा में बेरोजगारी नंबर-1 पर’
बजट सत्र में बेरोजागी के मुद्दे पर सवाल उठाए गए। थानेसर विधानसभा से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि आज के समय में हरियाणा के अंदर शिक्षा, सुरक्षा खत्म हो चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि बेरोजगारी में हरियाणा नंबर-1 पर पहुंच गया है। कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सरकार के खर्ची पर्ची वाली बात को लेकर भी तंज कसा। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाए कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में नौकरी देने वाली संस्था के अधिकारियों को रिश्वत लेते पाए गए।
अशोक अरोड़ा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में रजिस्ट्री घोटाला हुआ, जिसमें कई अधिकारी और कर्मचारियों को दोषी पाए जाने के बाद भी छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग ने 400 भ्रष्ट पटवारियों की भी लिस्ट जारी की थी, लेकिन उनमें से किसी को भी पकड़ा नहीं गया। इसके जवाब में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि पहले ये देख लीजिए कि वे पटवारी किस टाइम पर लगे थे। इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि लिस्ट तो जारी कर दी गई, लेकिन पकड़ा किसी को नहीं गया।
महिलाओं को 2100 देने को लेकर सदन में हंगामा
बजट सत्र की तीसरे दिन हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने को लेकर हंगामा हुआ। अंबाला से कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने कहा कि सरकार तारीख बताएं कि कब महिलाओं के खाते में 2100 रुपए आएंगे। इसके जवाब में मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि अभी यह मामला विचाराधीन है, जिसके पर पलटवार करते हुए पूजा चौधरी ने कहा कि सरकार अपने वादे को मामला बता रही है।
कांग्रेस विधायक के तारीख पूछने पर कृष्ण बेदी ने सवाल करते हुए कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पर महिलाओं को पैसे मिले क्या। इस मामले को लेकर सदन में दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर तक हंगामा हुआ।
नायब सैनी ने भी दिया विनेश फोगाट को जवाब
इसके अलावा सीएम नायब सैनी ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा कि सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि 17 किलोमीटर दूर कनीना में इंडस इंटर कॉलेज में चार सौ सीटें खाली पड़ी हैं। साथ ही वहां से 1 किलोमीटर दूर एक इंटर कॉलेज है, जहां पर सीटें खाली पड़ी हैं।
सीएम ने कहा कि पहले इन्हें सीटों को भरने में मदद कराई जाए, उसके बाद अन्य जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा। वहीं, उचाना में स्टेडियम न होने का सवाल पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि अभी इस समय स्टेडियम बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
विनेश फोगाट ने उठाया शिक्षा मुद्दा
सदन की कार्यवाही के दौरान जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने उनके विधानसभा क्षेत्रे में उच्च शिक्षा व्यवस्था पर सवाल किया है। उन्होंने कहा कि एक लड़की होने के नाते वह अन्य लड़कियों की भावनाओं को अच्छे से समझती हैं। विनेश फोगाट कहा कि जुलाना विधानसभा में लड़कियों के उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लड़कियों की इस परेशानी को समझना नहीं चाहती है।
वहीं, इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लड़कियों के लिए हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोलने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जुलाना के पास एक गर्ल्स कॉलेज में सीटें खाली पड़ी हुई हैं। ढांडा ने कहा कि पहले उन जगहों पर खाली सीट भरा जाए। इसके बाद अगर भविष्य में किसी भी चीज की जरूरत पड़ेगी, तो उसे पूरा किया जाएगा।
सीएजी रिपोर्ट को लेकर हंगामे के आसार
सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दल के नेता हाल ही में पेश की गई कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल यानी सीएजी रिपोर्ट को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं। इससे सदन में हंगामे की स्थिति बन सकती है। सीएम नायब सैनी ने विपक्ष के सवालों को लेकर सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों से मीटिंग भी की है, जिसमें विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी की गई है।
बता दें कि यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलने वाला है, जिसके दौरान 17 मार्च को सीएम नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि इस साल हरियाणा का बजट 1.95 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है।