Kiran Chaudhary: BJP सांसद किरण चौधरी की बिगड़ी तबीयत, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुईं एडमिट

0

BJP MP Kiran Chaudhary: हरियाणा से बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि रविवार को तेज बुखार के चलते किरण चौधरी को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया। उनके करीबी वासु शर्मा ने जानकारी दी कि किरण चौधरी को पिछले तीन दिनों से बुखार हो रहा था।

भिवानी के कार्यक्रम में होना था शामिल

बता दें कि आज यानी रविवार को भिवानी में सावित्री देवी पार्क के उद्घाटन के साथ महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया जाना है। इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद किरण चौधरी भी पहुंचने वाली थी, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई। भिवानी में आयोजित इस कार्यक्रम में मिजोरम के राज्यपाल और पूर्व जनरल वीके सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी में हुईं थी शामिल

दरअसल, किरण चौधरी पहले कांग्रेस पार्टी में थी, लेकिन साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने 18 जून को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अगले ही दिन 19 जून को दोनों नेताओं ने दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पार्टी जॉइन कर ली। बता दें कि वह भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से बेटी श्रुति चौधरी की टिकट काटे जाने की वजह से नाराज थीं। कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए किरण चौधरी ने कहा था कि उन्हें पार्टी में बेइज्जत करने के लिए साजिशें रची गई थी। ।

बीजेपी ने राज्यसभा से दिया टिकट

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद सिर्फ 2 महीने के अंदर ही किरण चौधरी को बीजेपी ने राज्यसभा से टिकट दे दिया। इस दौरान लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्‌डा के रोहतक से सांसद बनने के बाद राज्यसभा सीट खाली हो गई थी। इसके बाद बीजेपी 20 अगस्त को किरण चौधरी को राज्यसभा का टिकट दे दिया। उनके नामांकन के लिए 21 अगस्त को सीएम नायब सैनी खुद किरण चौधरी का नामांकन दाखिल कराने के लिए पहुंचे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर