
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित जीरकपुर के किशनपुरा रोड पर स्थित ग्रीनवैली टॉवर सोसायटी के क्लब हाउस में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड , आभा कार्ड , ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने के लिये एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया.
कैंप का आयोजन लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल तथा जी.वी.टी रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से हुआ . समिति की प्रवक्ता भावना चौधरी ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन सोसायटी के पूर्व प्रधान एवं भाजपा मण्डल प्रधान अनुज अग्रवाल ने किया, जबकि इस अवसर पर मोहाली जिले के विख्यात समाजसेवी मुकेश गाँधी मुख्यातिथि तथा समाजसेवी विमल गुप्ता एडवोकेट विशेष अतिथि रहे . कैंप महिला दिवस को समर्पित होने के कारण कार्ड बनवाने में महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान की गयी. कैंप में 77 महिलाओं एवं पुरुषों ने आयुष्मान, आभा एवं वोटर कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की . इनमें 7 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड, 41आयुष्मान भारत आभा कार्ड तथा 29 वोटर कार्ड बनाये गये . कैंप को कामयाब बनाने में सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, बलवीर राजपूत, विमल गुप्ता, मुकुल बूरा, भावना चौधरी , अनुज अग्रवाल, सतनाम कौर, संजीव चौधरी, मोती लाल शर्मा , सहेश पाठक, मनोज गोयल, मुकेश गाँधी, हरप्रीत कौर सैनी, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा.