मंत्रियों-विधायकों को मधुमक्खियों से बचाने की चिंता में अफसर, बजट सत्र से पहले हुई सुरक्षा बैठक

हरियाणा, पंजाब और केंद्रशासित राज्य चंडीगढ़ के अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी बैठक में विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके लिए सुरक्षा अधिकारी अभी से अपनी तैयारियां पूरी कर लें।
बैठक में बताया गया कि विधानसभा परिसर के बाहर किसी भी प्रकार के रोष प्रदर्शन की अनुमति नहीं रहेगी। स्पीकर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए पूरी तैयारी रखें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों के दल के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर आवश्यक प्रबंध करने की जरूरत है।
बैठक में हरियाणा की गृह विभाग की प्रतिनिधि अधिकारी गीता भारती, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग, एडीजीपी (सीआईडी) सौरभ सिंह, आईजीपी (सुरक्षा) पंकज नैन, यूटी चंडीगढ़ के एसएसपी (सुरक्षा) सुमेर प्रताप सिंह, चंडीगढ़ की एसपी गीतांजलि खंडेलवाल, यूटी चंडीगढ़ के एसडीएम (सी) नवीन कुमार, सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट मधु रावत, हरियाणा विधानसभा के सचिव डॉ. सतीश कुमार और पंजाब विधानसभा के सचिव राम लोक खटाना ने सुरक्षा संबंधी तैयारियों पर जरूरी सुझाव दिए।