किराए के मकान में हो रहा था देह व्यापार, अचानक पहुंची पुलिस; आपत्तिजनक हालत में 2 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

0
पंजाब कपूरथला जिले के थाना सतनामपुरा पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को देह व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना सतनामपुरा के इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम सहित गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि गांव नंगल में एक महिला किराए पर रहती है। इस समय मकान के अंदर दो युवकों व एक अन्य महिला सहित उपस्थित है।
पुलिस ने उक्त मकान में छापामारी कर दो महिलाओं सहित चार लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान करनप्रीत सिंह वासी राजा गार्डन कॉलोनी सतनामपुरा, रवनीत सिंह वासी हदियाबाद और दो अन्य महिलाओं के रूप में हुई है। उक्त मकान से 1360 रुपये भी बरामद किया गया।
बता दें कि इन दिनों कपूरथला पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। इससे पहले, कपूरथला-थाना सिटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कांजली वेईं के समीप छापेमारी कर एक शराब तस्कर को पकड़ा था। अंग्रेजी शराब की सप्लाई देने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 44,820 मिली लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मगर अपराध जमानत योग्य होने के चलते आरोपी को कुछ समय बाद ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। एएसआई हरजिंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जब पुलिस टीम गश्त करती हुई चूहड़वाल चुंगी के समीप पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि कंवलजीत सिंह निवासी गांव भगतपुर ठेका अंग्रेजी शराब अवैध तौर पर बेचने का काम करता है।
जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। आज भी वह अपनी कार में भारी मात्रा में ठेका अंग्रेजी शराब लोड कर ग्राहकों को सप्लाई करने के लिए कांजली वेईं के साथ कच्चे रास्ते पर खड़ा है। यदि अभी उक्त जगह पर रेड की जाए तो उसे रंगे हाथ काबू किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत उक्त जगह पर छापेमारी कर आरोपी को काबू कर लिया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *