महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने दी वॉर्निंग, गड़बड़ी करने वालों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा; अखिलेश को भी घेरा
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2025/02/12_02_2025-yogi_pic_23883297-1024x576.webp)
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण और 351 करोड़ की 381 विकास परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने दो दशक कंप्यूटर वैज्ञानिक के पद पर अच्छे पैकेज को ठोकर मारकर देश के विकास के लिए काम किया। अन्नदाताओं, युवाओं की आवाज बुलंद की। बागपत चौधरी साहब के हृदय में बसता था।
योगी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है। कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसे लोगों ने चोरी छिपे कोरोना की वैक्सीन लगवाई और दूसरों को मना करते रहे। ऐसे ही चोरी छिपे संगम में डुबकी लगाकर आ गए और जनता को वहां जाने से रोक रहे हैं लेकिन 26 फरवरी तक रैला ऐसा ही बढ़ता रहेगा।
पुलिस की भर्ती बगैर किसी भेदभव से हो रही है। डेढ़-दो माह में 60,200 युवा भर्ती होकर ट्रेनिंग का चले जाएंगे। हम युवाओं के दम पर कानून व्यवस्था बना रहे हैं। बेटी भी सुरक्षित है और व्यापारी भी। यदि किसी ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसका खामियांजा भुगतना पड़ेगा। बागपत में मेडिकल कालेज की कार्यवाही तेज करने के आदेश दे दिए गए है।
पुलिस की भर्ती बगैर किसी भेदभव से हो रही है। डेढ़-दो माह में 60,200 युवा भर्ती होकर ट्रेनिंग का चले जाएंगे। हम युवाओं के दम पर कानून व्यवस्था बना रहे हैं। बेटी भी सुरक्षित है और व्यापारी भी। यदि किसी ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसका खामियांजा भुगतना पड़ेगा। बागपत में मेडिकल कालेज की कार्यवाही तेज करने के आदेश दे दिए गए है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now